यूक्रेन-रूस युद्ध में कितना हुआ नुकसान और कहां किसका कब्जा

लाखों लोग प्रभावित

रूस और यूक्रेन युद्ध ने तीसरे साल में कदम रखा, जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए हैं.

Credit: Social Media

62,000 सैनिकों की मौत

युद्ध में यूक्रेन के लगभग 62,000 सैनिकों की मौत हो चुकी है.

Credit: Social Media

संस्थान (ISW) की रिपोर्ट

युद्ध अध्ययन संस्थान (ISW) की रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने 2024 में यूक्रेन के 4,168 वर्ग किलोमीटर इलाके पर कब्जा किया.

Credit: Social Media

रूस ने अवदीवका

रूस ने अवदीवका, सेलीडोव, वुहलदार और कुराखोव जैसी बस्तियों पर भी नियंत्रण कर लिया है.

Credit: Social Media

कुछ हिस्से पर कब्जा जमाया

यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र पर कुछ हिस्से पर कब्जा जमाया, लेकिन रूस ने कुछ हिस्से फिर से ले लिए.

Credit: Social Media

सैनिक मारे गए

युद्ध में रूस के ज्यादा सैनिक मारे गए हैं, लेकिन रूस यूक्रेन के मुकाबले युद्ध में आगे बढ़ रहा है.

Credit: Social Media

विशाल आकार को युद्ध

रूस की बड़ी सेना और विशाल आकार को युद्ध में सफलता का कारण माना जा रहा है.

Credit: Social Media

सऊदी अरब में मुलाकात करेंगे

युद्ध पर चर्चा करने के लिए अमेरिकी और रूसी अधिकारी सऊदी अरब में मुलाकात करेंगे.

Credit: Social Media
More Stories