ये देश नहीं मनाएगा 2025 का न्यू ईयर!

इथियोपिया

दुनिया में एक ऐसा देश है जो 2025 को नया साल नहीं मना पाएगा और वह देश है इथियोपिया.

Credit: Social Media

13 महीने

इथियोपियाई कैलेंडर में 13 महीने होते हैं.

Credit: Social Media

5 से 6 दिन

इथियोपियाई कैलेंडर में 1 महीना ज्यादा होता है जिसमें 5 से 6 दिन होते हैं.

Credit: Social Media

1 जनवरी को नया साल

जब बाकी दुनिया 1 जनवरी को नया साल मना रही होगी, तब इथियोपिया में यह एक सामान्य दिन होगा.

Credit: Social Media

गीज़ कैलेंडर

इथियोपियाई कैलेंडर में महीनों के नाम, जिन्हें गीज़ कैलेंडर कहा जाता है, पूरी तरह से अलग और अनोखे हैं.

Credit: Social Media

करीब 7-8 साल पीछे

इथियोपियाई कैलेंडर ग्रेगोरियन कैलेंडर से करीब 7-8 साल पीछे है.

Credit: Social Media

2016 या 2017

जब ग्रेगोरियन कैलेंडर में 2024 होगा, तो इथियोपिया में यह 2016 या 2017 हो सकता है.

Credit: Social Media
More Stories