व्हाइट हाउस की ये बात क्या आप जानते हैं?

ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण

ओवेल ऑफिस व्हाइट हाउस का एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो 1902 में बने वेस्ट विंग में स्थित है.

Credit: Social Media

ओवेल

इस कार्यालय का नाम "ओवेल" इसलिए पड़ा क्योंकि इसका आकार अंडाकार है.

Credit: Social Media

राष्ट्रपति विलियम हॉवर्ड

ओवल ऑफिस में 1909 के राष्ट्रपति का कार्यक्षेत्र रहा है, जब से यह राष्ट्रपति विलियम हॉवर्ड टैफ्ट के दौरान इस्तेमाल में आया.

Credit: Social Media

विक्टोरिया ने उपहार में दी

इसमें ओक रेसोल्यूट डेस्क है, जो 1880 में रानी विक्टोरिया ने उपहार में दी थी.

Credit: Social Media

एचएमएस रेसोल्यूट

यह डेस्क ब्रिटिश जहाज एचएमएस रेसोल्यूट के बोर्ड से बनाई गई थी.

Credit: Social Media

विश्वभर के नेताओं

ओवेल ऑफिस का महत्व 1902 से लगातार बढ़ा और अब यह विश्वभर के नेताओं की मुलाकातों का प्रमुख स्थल बन चुका है.

Credit: Social Media

राष्ट्रपति जो बाइडेन

यहां पिछले साल पीएम मोदी की मुलाकात राष्ट्रपति जो बाइडेन से हुई थी.

Credit: Social Media

सिचुएशन रूम

ओवेल ऑफिस में कई महत्वपूर्ण कमरों जैसे सिचुएशन रूम, कैबिनेट रूम और प्रेस ब्रीफिंग रूम भी हैं.

Credit: Social Media

फैसले और वार्ताएं

यह स्थान विश्व राजनीति का एक प्रमुख प्रतीक है, जहां फैसले और वार्ताएं होती हैं.

Credit: Social Media

भारत-अमेरिका रिश्तों

पीएम मोदी की आगामी मुलाकात भी ओवेल ऑफिस में होगी, जो भारत-अमेरिका रिश्तों के लिए अहम मानी जा रही है.

Credit: Social Media
More Stories