ईरान में हुई 'खून की बारिश'!

होर्मुज द्वीप

सोशल मीडिया पर ईरान के होर्मुज द्वीप से एक वीडियो वायरल हुआ है.

Credit: Social Media

खून की बारिश

जिसमें भारी बारिश के बाद समुद्र का पानी लाल रंग का दिखाई दे रहा है, जिसे 'खून की बारिश' कहा जा रहा है.

Credit: Social Media

रेनबो आइलैंड

यह घटना होर्मुज जलडमरूमध्य के 'रेनबो आइलैंड' पर घटी, लेकिन इसकी असल वजह कुछ और है.

Credit: Social Media

आयरन ऑक्साइड

ईरान टूरिज्म बोर्ड के अनुसार, समुद्र तट का लाल रंग मिट्टी में मौजूद आयरन ऑक्साइड की उच्च सांद्रता के कारण होता है.

Credit: Social Media

पानी लाल

मूसलधार बारिश के कारण यह मिट्टी समंदर में मिल जाती है, जिससे पानी लाल हो जाता है.

Credit: Social Media

गेलैक

इस विशेष मिट्टी को 'गेलैक' कहा जाता है, जिसका उपयोग औद्योगिक और सौंदर्य उद्देश्यों में किया जाता है.

Credit: Social Media

@hormoz_omid

यह दृश्य पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. वीडियो को @hormoz_omid अकाउंट से शेयर किया गया हैं.

Credit: Social Media
More Stories