ईरान में हुई 'खून की बारिश'!
Anubhaw Mani Tripathi
2025-03-13T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
होर्मुज द्वीप
सोशल मीडिया पर ईरान के होर्मुज द्वीप से एक वीडियो वायरल हुआ है.
Credit: Social Media
खून की बारिश
जिसमें भारी बारिश के बाद समुद्र का पानी लाल रंग का दिखाई दे रहा है, जिसे 'खून की बारिश' कहा जा रहा है.
Credit: Social Media
रेनबो आइलैंड
यह घटना होर्मुज जलडमरूमध्य के 'रेनबो आइलैंड' पर घटी, लेकिन इसकी असल वजह कुछ और है.
Credit: Social Media
आयरन ऑक्साइड
ईरान टूरिज्म बोर्ड के अनुसार, समुद्र तट का लाल रंग मिट्टी में मौजूद आयरन ऑक्साइड की उच्च सांद्रता के कारण होता है.
Credit: Social Media
पानी लाल
मूसलधार बारिश के कारण यह मिट्टी समंदर में मिल जाती है, जिससे पानी लाल हो जाता है.
Credit: Social Media
गेलैक
इस विशेष मिट्टी को 'गेलैक' कहा जाता है, जिसका उपयोग औद्योगिक और सौंदर्य उद्देश्यों में किया जाता है.
Credit: Social Media
@hormoz_omid
यह दृश्य पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. वीडियो को @hormoz_omid अकाउंट से शेयर किया गया हैं.
Credit: Social Media
More Stories
किसी एक्ट्रेस से कम नहीं थाईलैंड की प्रधानमंत्री
भारत का वो राज्य जो भूकंप के लिए है सबसे खतरनाक
अमेरिका में किस धर्म के लोग ज्यादा है?
पाकिस्तान के बढ़ रही भिखारियों की औसत कमाई!