महिलाओं को कद्दू क्यों नहीं काटना चाहिए?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-04-18T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
मान्यताओं का विशेष महत्व
भारतीय संस्कृति में परंपराओं और मान्यताओं का विशेष महत्व है.
Credit: social media
गर्भ के प्रतीक रूप में देखा
हिंदू धर्म में कद्दू को गर्भ के प्रतीक रूप में देखा जाता है.
Credit: social media
आकार और बाहरी सतह
इसके गोल आकार और बाहरी सतह को गर्भ जैसी संरचना माना गया है.
Credit: social media
कद्दू काटने से गर्भवती महिलाओं
मान्यता है कि महिलाओं द्वारा कद्दू काटने से गर्भवती महिलाओं और अजन्मे बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है.
Credit: social media
महिलाओं को भी इससे दूरी बनाने की सलाह
संतान की इच्छा रखने वाली महिलाओं को भी इससे दूरी बनाने की सलाह दी जाती है.
Credit: social media
समृद्धि और सुख
कद्दू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, जो समृद्धि और सुख की देवी हैं.
Credit: social media
अशुभ माना जाता
इसी वजह से इसे काटने को अशुभ माना जाता है.
Credit: social media
महिलाओं से जुड़ी हुई परंपरा
ये मान्यता विशेष रूप से महिलाओं से जुड़ी हुई परंपरा मानी जाती है.
Credit: social media
More Stories
बिना इलाज के कैंसर से कितनी जल्दी मौत हो जाती है?
गन्ने के रस ये बात क्या आप जानते है ?
खीरा गर्मियों का बेस्ट फूड, जानें इसके 8 फायदे!
चुकंदर की ये बात शायद ही आप जानते होंगे