अक्टूबर में क्यों पीना चाहिए आंवला और चिया सीड्स वाटर?

आंवला और चिया सीड्स वाटर

मौसम बदलते ही बालों और स्किन में रूखापन बढ़ जाता है. लेकिन रसोई में मौजूद आंवला और चिया सीड्स वाटर इस समस्या का आसान उपाय हो सकता है.

Credit: pinterest

इम्यूनिटी बढ़ाता

यह ड्रिंक शरीर को हाइड्रेट रखता है, इम्यूनिटी बढ़ाता है और बालों को सॉफ्ट-शाइनी बनाता है.

Credit: pinterest

क्या है खास?

आंवला में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को मजबूत करते हैं. चिया सीड्स में प्रोटीन और ओमेगा-3 नमी बनाए रखते हैं. इसे बनाने के लिए 1 चम्मच चिया सीड्स को पानी में भिगोएं, इसमें आंवला रस या पाउडर मिलाएं और पी लें.

Credit: pinterest

जानें फायदे

1 - मौसमी बदलाव से बचाव

Credit: pinterest

बालों का झड़ना

2 - बालों का झड़ना कम

Credit: pinterest

हाइड्रेशन बरकरार

3 - हाइड्रेशन बरकरार

Credit: pinterest
More Stories