लहसुन का इस तरह से इस्तेमाल करने से शरीर को मिलेगी जबरदस्त ताकत

लहसुन के गुण

लहसुन में एलिसिन और एंटीऑक्सीडेंट रक्त संचार और टेस्टोस्टेरोन बढ़ाते हैं.

Credit: Pinterest

कच्चा लहसुन

सुबह 1-2 कली खाएं, ऊर्जा और ताकत बढ़ेगी.

Credit: Pinterest

लहसुन और शहद

1 कली को शहद के साथ लें, स्टैमिना बेहतर होगा.

Credit: Pinterest

लहसुन का दूध

2 कली उबालकर दूध में पिएं, सेहत बनेगी.

Credit: Pinterest

भुना लहसुन

हल्का भूनकर खाएं, पाचन और ताकत बढ़ेगी.

Credit: Pinterest

लहसुन का तेल

मालिश करें, मांसपेशियां मजबूत होंगी.

Credit: Pinterest

लहसुन और सब्जी

खाने में डालें, रोजाना लाभ मिलेगा.

Credit: Pinterest

सावधानी

ज्यादा न लें, पेट में जलन हो सकती है.

Credit: Pinterest
More Stories