कब्ज से बड़ी राहत दिलाएंगे ये घरेलू उपाय

पेट की बीमरी

आज के खराब लाइफ स्टाइल में सबको पेट की बीमरी है. इससे छुटकारा पाने के कई घरेलू उपाय है.

Credit: pinterest

भयंकर दर्द और ऐंठन

कई बार कब्ज से पेट में भयंकर दर्द और ऐंठन होने लगती है. ऐसे में आप घरेलु नुस्खे का इस्तेमाल जरूर करें.

Credit: pinterest

गुड़

गुड़ में मौजूद फाइबर मल त्याग को आसान बनाता है. इससे कब्ज से राहत मिलती है.

Credit: pinterest

गर्मियों में हाइड्रेट

इससे और भी कई स्वास्थ्य लाभ है, ये गर्मियों में हाइड्रेट रखता है और शरीर को एनर्जी देता है.

Credit: pinterest

अजवाइन

अजवाइन से ट की समस्याएं जैसे गैस और ब्लोटिंग को बड़ी राहत मिलती है.

Credit: pinterest

एक चम्मच अजवाइन

इसके यूज के लिए पहले एक चम्मच अजवाइन भून लें, फिर उसमे गुड़ डाल कर उसको अच्छे से पकाए.

Credit: pinterest

एक चमच खाए

रोज रात में खाना खाने के बाद उसको एक चमच खाए.

Credit: pinterest
More Stories