माइग्रेन कितने टाइप के होते हैं?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-01-16T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
सिरदर्द एक तरफ
माइग्रेन एक तरह का सिरदर्द है. आमतौर पर सिरदर्द एक तरफ होता है.
Credit: Social Media
माइग्रेन के चार चरण
आइए जानते हैं माइग्रेन के कितने चरण होते हैं. माइग्रेन के चार चरण होते हैं, इन चरणों में क्या प्रभाव होते हैं.
Credit: Social Media
प्रोड्रोम चरण
प्रोड्रोम चरण यह चरण माइग्रेन की शुरुआत से पहले होता है, जिसमें व्यक्ति को कुछ लक्षण दिखाई दे सकते हैं.
Credit: Social Media
ऑरा
ऑरा चरण यह चरण माइग्रेन की शुरुआत से ठीक पहले होता है, जिसमें व्यक्ति को दृश्य और स्पर्श संबंधी लक्षण दिखाई देते हैं.
Credit: Social Media
व्यक्ति को सिरदर्द
सिरदर्द चरण यह चरण माइग्रेन का मुख्य चरण है, जिसमें व्यक्ति को सिरदर्द होता है.
Credit: Social Media
पोस्टड्रोमल चरण
पोस्टड्रोमल चरण यह चरण माइग्रेन के बाद होता है, जिसमें व्यक्ति को थकान, चिड़चिड़ापन जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं.
Credit: Social Media
माइग्रेन के मरीज़ों को रोशनी
इसके अलावा माइग्रेन के मरीज़ों को रोशनी या तेज़ आवाज़ से भी परेशानी हो सकती है.
Credit: Social Media
More Stories
बिना इलाज के कैंसर से कितनी जल्दी मौत हो जाती है?
महिलाओं को कद्दू क्यों नहीं काटना चाहिए?
गन्ने के रस ये बात क्या आप जानते है ?
खीरा गर्मियों का बेस्ट फूड, जानें इसके 8 फायदे!