गर्मियों में हर रोज खाएं ये सब्जी, शीशे जैसा चमकेगा चेहरा
Anubhaw Mani Tripathi
2025-03-25T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
सेहत का लाल खजाना
टमाटर सिर्फ स्वाद ही नहीं, सेहत का भी दोस्त है! इसमें विटामिन्स और एंटीऑक्सिडेंट्स भरे हैं. आइए, इसके 7 शानदार फायदे जानें.
Credit: Pinterest
दिल का रखवाला
टमाटर में लाइकोपीन होता है, जो दिल की बीमारियों का खतरा कम करता है. कोलेस्ट्रॉल घटाए और नसें स्वस्थ रखे.
Credit: social media
त्वचा का दोस्त
विटामिन C और लाइकोपीन से टमाटर त्वचा को चमक देता है. इसे खाएं या लगाएं, फायदा पक्का.
Credit: social media
नजर का साथी
विटामिन A से भरपूर टमाटर आँखों को मजबूत बनाता है. मोतियाबिंद का खतरा भी कम करता है.
Credit: Pinterest
सूजन भगाए
लाइकोपीन सूजन को कम करता है. टमाटर खाएं और शरीर को हल्का महसूस करें.
Credit: social media
हड्डियों का बल
विटामिन K और मैग्नीशियम से टमाटर हड्डियों को ताकत देता है. कैल्शियम सोखने में मदद करता है.
Credit: Pinterest
More Stories
गन्ने के रस ये बात क्या आप जानते है ?
खीरा गर्मियों का बेस्ट फूड, जानें इसके 8 फायदे!
चुकंदर की ये बात शायद ही आप जानते होंगे
पपीते के पत्तों के फायदे जान दंग रह जाएंगे