गन्ने के रस ये बात क्या आप जानते है ?

रस बेहद फायदेमंद

गर्मियों में गन्ने का रस बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन इसे निकालते ही तुरंत पीना चाहिए.

Credit: Pinterest

बैक्टीरिया बढ़ सकते

डाइटिशियन सुरभि पारीक के अनुसार, रस को कुछ देर रखने से उसमें बैक्टीरिया बढ़ सकते हैं.

Credit: Pinterest

उल्टी, पेट दर्द

रखा हुआ गन्ने का रस पीने से उल्टी, पेट दर्द और डायरिया जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.

Credit: Pinterest

रस लिवर

खराब रस लिवर को भी नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए हमेशा ताजा रस ही पिएं.

Credit: Pinterest

गैस्ट्रिक लाइनिंग

देरी से पिया गया रस पेट की गैस्ट्रिक लाइनिंग को नुकसान पहुंचा सकता है.

Credit: Pinterest

साफ-सफाई

साफ-सफाई न होने पर बाहर का गन्ने का रस भी नुकसानदेह हो सकता है.

Credit: Pinterest

रस नहीं पीना चाहिए

डायबिटीज के मरीजों को गन्ने का रस नहीं पीना चाहिए क्योंकि यह शुगर लेवल बढ़ा सकता है.

Credit: Pinterest

ताजा और स्वच्छता के साथ

इसलिए गन्ने का जूस ताजा और स्वच्छता के साथ ही सेवन करें.

Credit: Pinterest
More Stories