बजरंगी भाईजान की 'मुन्नी' के हेयर स्टाइल से लें सकते हैं आइडिया

2025-02-21T11:55:00+05:30

हर्षाली मल्होत्रा

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर बजरंगी भाईजान में मुन्नी के रोल से फेमस हुईं एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा अब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनसे हेयर स्टाइल के आइडिया लिए जा सकते हैं.

Credit: social media

वन साइड द्विस्ट

सूट या फिर किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ हेयर स्टाइल बनाना है तो हर्षाली मल्होत्रा की तरह वन साइड द्विस्ट बनाकर पिनअप करें और बाकी बालों को लाइट कर्ल करके खुला छोड़ दें.

Credit: social media

फ्रंट डबल फ्रेंच

हर्षाली मल्होत्रा का ये हेयर स्टाइल जिम गर्ल्स में काफी पॉपुलर रहता है. उन्होंने फ्रंट से बालों के तीन पार्टिशन किए हैं और डबल फ्रेंच चोटी बनाकर पिनअप करके हाई पोनीटेल बनाई है.

Credit: social media

हाई ड्रैमेटिक बन

कोई पार्टी या वेडिंग सेरेमनी अटेंड करनी है और गाउन वियर किया है तो हर्षाली की तरह हाई ड्रामेटिक बन बना सकती हैं. फ्रंट से फेस कवर के बालों की कुछ लेयर फ्री छोड़ दें.

Credit: social media

डेकोरेटेड ब्रेड

लहंगा कैरी किया है तो हर्षाली मल्होत्रा के इस हेयर स्टाइल से आइडिया लें. एक्ट्रेस ने सिंपल चोटी को लेस से डेकोरेट किया है और परांदा लुक के लिए उसमें लटकन भी एड की हैं.

Credit: social media

ये हेयर स्टाइल है सिंपल

सूट लुक के साथ हर्षाली मल्होत्रा का ये सिंपल हेयर स्टाइल भी कॉपी किया जा सकता है. उन्होंने फ्रंट से बालों को छोड़ते हुए द्विस्ट बनाए हैं और लूज ब्रेड बनाई है

Credit: social media

वन साइड डबल फ्रेंच

कॉलेज जाना हो या फिर ऑफिस सिंपल सोबर झटपट हेयर स्टाइल चाहिए तो हर्षाली मल्होत्रा की तरह वन साइड हेयर करें और एक साइड में डबल फ्रेंच चोटी बनाएं.

Credit: social media

हाई हाफ बन

कॉलेज गोइंग गर्ल्स हर्षाली मल्होत्रा की तरह फ्रंट से कुछ हेयर को फ्री छोड़ते हुए हाई बन बनाया है और साथ में हाफ हेयर्स को ओपन रखा है.

Credit: social media
More Stories