थलापति विजय को Y सिक्योरिटी क्यों मिली?
Anubhaw Mani Tripathi
2025-02-16T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
पॉलिटिक्स में सक्रिय
थलपति विजय एक्टिंग से रिटायरमेंट लेकर पॉलिटिक्स में सक्रिय हो जाएंगे. उनकी आखिरी फिल्म थलपति 69 होगी.
Credit: Social Media
विजय को सिक्योरिटी प्रदान
मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने विजय को सिक्योरिटी प्रदान की है.
Credit: Social Media
सिक्योरिटी को बढ़ाया गया
इंटेलिजेंस ब्यूरो ने आंतरिक सुरक्षा को लेकर जानकारी दी थी, जिसके बाद उनकी सिक्योरिटी को बढ़ाया गया.
Credit: Social Media
8-11 CRPF जवान और 1-2 कमांडो
यूनियन होम मिनिस्टर के पत्र में बताया गया कि अब विजय को 8-11 CRPF जवान और 1-2 कमांडो सुरक्षा देंगे.
Credit: Social Media
भारी भीड़ को मैनेज
विजय को Y लेवल की सिक्योरिटी मिली है, जो आमतौर पर भारी भीड़ को मैनेज करने के लिए होती है.
Credit: Social Media
पब्लिक स्थानों पर विजय की उपस्थिति
पब्लिक स्थानों पर विजय की उपस्थिति से बढ़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह सुरक्षा प्रदान की गई है.
Credit: Social Media
More Stories
समय रैना ही नहीं विवादों में रह चुके हैं ये सभी यूट्यूबर
भारत में हो रहा मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता का आयोजन
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में आएगी नई दयाबेन
सलमान खान को ईद पर मिली गिफ्ट, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान