एक्टर के साथ बाथरूम में ये क्या करने लगी एक्ट्रेस!

मेहरा और चुम दरंग

बिग बॉस 18 में फैंस करणवीर मेहरा और चुम दरंग की केमिस्ट्री को खूब पसंद कर रहे हैं.

Credit: Social Media

फीलिंग्स

करणवीर मेहरा ने चुम के लिए अपनी फीलिंग्स का खुलकर इजहार किया है.

Credit: Social Media

अंदर बंद नजर

पिछले एपिसोड में दोनों बाथरूम साफ करते हुए कुछ मिनट के लिए अंदर बंद नजर आए थे.

Credit: Social Media

मेकर्स ने एग्जॉस्ट

जब दरवाजा लॉक हुआ तो चुम को कहते सुना गया- मेकर्स ने एग्जॉस्ट फैन क्यों बंद कर दिया?

Credit: Social Media

एग्जॉस्ट बंद

चुम ने कहा- करण और मैं बाथरूम साफ कर रहे थे, तभी एग्जॉस्ट बंद हो गया. इरिटेटिंग है न?

Credit: Social Media

बाथरूम साफ

अगर हम बाथरूम साफ करने अंदर गए हैं तो क्या बात करेंगे?

Credit: Social Media

बाथरूम

वहीं, श्रुतिका ने उन्हें चिढ़ाते हुए कहा, क्या तुम दोनों एक साथ बाथरूम के अंदर गए थे?

Credit: Social Media

करणवीर

श्रुतिका ने आगे हंसते हुए कहा- आज उसका (करणवीर) जन्मदिन है. क्या तुमने करणवीर को बर्थडे किस दिया?

Credit: Social Media

श्रुतिका

श्रुतिका की बात पर चुम ने भी मस्ती में कहा- हां, मैंने वहां दिया.

Credit: Social Media
More Stories