पहले करवा चौथ पर Sonakshi Sinha ने ये क्या कर दिया
Anubhaw Mani Tripathi
2024-10-21T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
खूबसूरत लुक
उन्होंने लाल रंग की सीक्वेंस वाली साड़ी पहनी, जिससे वह नई नवेली दुल्हन की तरह लग रही थीं.
Credit: pinterest
मंगलसूत्र का फ्लॉन्ट
शादी के बाद पहली बार उनका मंगलसूत्र नज़र आया, जो चर्चा का विषय बना.
Credit: pinterest
BVLGARI मंगलसूत्र
सोनाक्षी का मंगलसूत्र BVLGARI का सौतोइर नेकलेस है, जो मोतियों और हीरों से जड़ा है.
Credit: pinterest
कीमत
इस 18K रोज़ गोल्ड मंगलसूत्र की कीमत 13 लाख 60 हजार रुपए है.
Credit: pinterest
इंस्टाग्राम पोस्ट
उन्होंने करवा चौथ पर अपने पति के लिए प्रार्थना करते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर किए.
Credit: pinterest
प्यार का प्रतीक
सोनाक्षी ने मंगलसूत्र को उनकी कमिटमेंट का स्थायी प्रतीक बताया.
Credit: pinterest
पति का व्रत
जहीर इकबाल ने भी उनके लिए करवा चौथ का व्रत रखा, जो उनके प्यार को दर्शाता है.
Credit: pinterest
More Stories
समय रैना ही नहीं विवादों में रह चुके हैं ये सभी यूट्यूबर
भारत में हो रहा मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता का आयोजन
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में आएगी नई दयाबेन
सलमान खान को ईद पर मिली गिफ्ट, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान