पति जहीर से परेशान हो गई सोनाक्षी सिन्हा!

पति जहीर इकबाल के साथ

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा शादी के बाद से ही पति जहीर इकबाल के साथ हर पल को एन्जॉय कर रही हैं.

Credit: Social Media

फनी वीडियो शेयर

सोनाक्षी ने अब वेकेशन से जहीर के साथ अपना फनी वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी.

Credit: Social Media

थकान की वजह से वह कार में ही सो गईं

सोनाक्षी पति जहीर के साथ रोड ट्रिप पर नजर आईं. लेकिन थकान की वजह से वह कार में ही सो गईं.

Credit: Social Media

सोनाक्षी घबराकर जाग गईं

पत्नी को सोता देख जहीर इतनी जोर से चिल्लाए कि सो रही सोनाक्षी घबराकर जाग गईं. जहीर के चिल्लाने से वह काफी डर गईं.

Credit: Social Media

कैप्शन में लिखा

रोड ट्रिप का यह फनी वीडियो शेयर करते हुए सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा- जब से मिली हूं, मेरी नींद उड़ गई है.

Credit: Social Media

पत्नी को परेशान करते नजर आए

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब जहीर अपनी पत्नी को परेशान करते नजर आए हों.

Credit: Social Media

फैन्स को दोनों के प्रैंक

जहीर अक्सर सोनाक्षी के साथ प्रैंक करते रहते हैं. अब फैन्स को दोनों के प्रैंक वीडियो का इंतजार है.

Credit: Social Media

फोटो और वीडियो शेयर

इसके अलावा सोनाक्षी ने शेर और बाघ के साथ समय बिताते हुए फोटो और वीडियो शेयर किए हैं.

Credit: Social Media

तस्वीरों को देखकर साफ

न्यूलीवेड कपल की वेकेशन तस्वीरों को देखकर साफ है कि दोनों अपनी जिंदगी के सबसे बेहतरीन दौर में हैं.

Credit: Social Media
More Stories