बॉलीवुड के इन सितारों का देखें IIFA लुक
Shanu Sharma
2025-03-09T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
कृति सनन
IIFA के पहले दिन कृति व्हाइट कलर की आउटफिट में नजर आईं. इस दिन उन्हें डिजीटल बेस्ट एक्ट्रेस के लिए पुरस्कृत किया गया.
Credit: Social Media
नुसरत भरुचा
नुसरत भरुचा एक व्हाइट लॉन्ग ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी.
Credit: Social Media
संजीदा शेख
संजीदा शेख स्कर्ट और कोट पहनी काफी एलिगेंट दिख रही थी. उनके गले का नेकलेस उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा था.
Credit: Social Media
करीना कपूर
करीना कपूर IIFA में हल्के लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही थी. ये सारी 17 साल पुरानी तरुण तहिलियानी की रीक्रिएटेड साड़ी बताई जा रही है.
Credit: Social Media
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित पफ्ड स्लीव्स और प्लंजिंग नेकलाइन वाली ब्लैक गाउन में अपना जलवा बिखरेते नजर आईं.
Credit: Social Media
करण जौहर
करण जौहर भी सफेद सेड के कपड़े में दिखे. पहले दिन के लिए उन्होंने आरामदायक आउटफिट चुना.
Credit: Social Media
नोरा फतेही
नोरा फतेही ग्लैमरस ब्लैक गाउन में आईफा पहुंचीं.
Credit: Social Media
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद हर बार की तरह इस बार भी अपने अनोखे अंदाज में नजर आई. सबकी नजर उनकी काली टोपी पर टिकी रही.
Credit: Social Media
More Stories
पहलगाम हमले पर सनी देओल का फूटा गुस्सा
समय रैना ही नहीं विवादों में रह चुके हैं ये सभी यूट्यूबर
भारत में हो रहा मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता का आयोजन
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में आएगी नई दयाबेन