वेस्टर्न आउटफिट में सान्या मल्होत्रा का स्टाइल, देखें तस्वीरें

2025-02-20T11:55:00+05:30

फिश कट लहंगा

सान्या मल्होत्रा एक से बढ़कर एक आउटफिट पहनती हैं. एक्ट्रेस का ये फिश कट गाउन बेहद प्यारा है. इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने वेटी हेयर लुक लिया है.

Credit: social media

कट आउट ड्रेस

सान्या कट आउटफिट ड्रेस में ग्लैमरस लग रही हैं. इसमें फुल स्लीव दी गई हैं. एक्ट्रेस ने गोल्डन इयरिंग्स वियर की है. कर्ली हेयर में एक्ट्रेस कमाल लग रही हैं.

Credit: social media

डेनिम लुक

सान्या का ये डेनिम लुक कूल लग रहा है. इसमें एक्ट्रेस ने डेनिम जींस और जैकेच वियर की है. साथ ही प्वाइंटिड हील्स पहन इसे डिफ्रेंट लुक दिया है.

Credit: social media

लॉन्ग स्कर्ट

सान्या मैटेलिक कलर की लॉन्ग स्कर्ट में नजर आ रही हैं. इसके साथ एक्ट्रेस ने लॉन्ग टॉप पहना है प्वाइंटिड हील्स के साथ लुक पुरा किया है.

Credit: social media

हॉल्टर नेक ड्रेस

हॉल्टर नेक की इस ड्रेस में सान्या हॉट लग रही हैं. ब्लैक ड्रेस के साथ सान्या ने डार्क ब्राउन कलर की लिपस्टिक लगाई है और विंग आईलाइर लगाया है.

Credit: social media

टू पीस आउटफिट

ब्लैक आउटफिट सान्या पर खूब जचता है. इस टू पीस आउटफिट में भी एक्ट्रेस क्लासी लग रही हैं. इसके साथ एक्ट्रेस ने हाई बन बनाया है और न्यूड मेकअप किया है.

Credit: social media

वन शोल्डर ड्रेस

सान्या ब्लैक कलर की वन शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं. इसके टॉप में फ्लोरल उडी पैटर्न दिया गया है साथ ही एक साइड टेल भी दी गई है.

Credit: social media

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस

सान्या मल्होत्रा ने ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस वियर की है. इसके साथ ब्लैक शूज वियर किए है और स्मोकी आई मेकअप से अपना लुक कंप्लीट किया है.

Credit: social media

शिमरी ड्रेस

हॉट रेड कलर की शिमरी ड्रेस बेहद प्यारी है. सान्या इस कलर में ग्लैमरस लग रही हैं. इसके साथ एक्ट्रेस ने बन बना कर अपना लुक कंप्लीट किया है.

Credit: social media
More Stories