टूटा दुखों का पहाड़, अब सामंथा रुथ प्रभु के साथ क्या हुआ?

पिता का निधन

समांथा रुथ प्रभु के पिता जोसेफ प्रभु का निधन हो गया.

Credit: Social Media

इंस्टाग्राम पोस्ट

समांथा ने लिखा, "अब जब तक हम नहीं मिलते डैड," और दिल टूटने वाली इमोजी शेयर की.

Credit: Social Media

तलाक के समय चर्चा

नागा चैतन्य से तलाक के वक्त उनके पिता ने शादी की तस्वीरें शेयर कर प्रतिक्रिया दी थी.

Credit: Social Media

पिता संग रिश्ता

समांथा ने इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता सख्त स्वभाव के थे.

Credit: Social Media

फैन्स की श्रद्धांजलि

सोशल मीडिया पर फैन्स उनके पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Credit: pinterest

मुश्किल घड़ी

पिता के निधन से समांथा गहरे सदमे में हैं.

Credit: pinterest

नई सीरीज

समांथा की नई वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ 6 नवंबर को रिलीज हुई.

Credit: pinterest
More Stories