सलमान खान की शादी के कार्ड छप गए !

अब 59 साल के हो चुके सलमान

सलमान खान की पर्सनल लाइफ हमेशा से सुर्खियों में रही है. सलमान अब 59 साल के हो चुके हैं.

Credit: Social Media

अभिनेत्रियों को डेट

सलमान ने कई अभिनेत्रियों को डेट किया है. इसमें कैटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय, सोमी अली और संगीता बिजलानी शामिल हैं.

Credit: Social Media

संगीता बिजलानी

सलमान तो संगीता बिजलानी से शादी भी करने वाले थे. दोनों की शादी के कार्ड भी छप गए थे, लेकिन बाद में शादी नहीं हो सकी.

Credit: Social Media

इंडियन आइडल

हाल ही में संगीता बिजलानी सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में बतौर गेस्ट आई थीं.

Credit: Social Media

सलमान के बारे में सवाल पूछा

यहां परफॉर्मेंस के बाद एक कंटेस्टेंट ने संगीता से उनके एक्स सलमान के बारे में सवाल पूछा.

Credit: Social Media

संगीता से पूछा कि हमने सुना है

कंटेस्टेंट रितिका राज सिंह ने संगीता से पूछा कि हमने सुना है कि आपकी और सलमान सर की शादी के कार्ड भी छप गए हैं?

Credit: Social Media

विशाल और श्रेया की तरफ देखती

कंटेस्टेंट का सवाल सुनकर संगीता पहले तो थोड़ी चौंकती हैं, फिर विशाल और श्रेया की तरफ देखती हैं. फिर जवाब देती हैं.

Credit: Social Media

संगीता कहती हैं कि ये झूठ नहीं है

संगीता कहती हैं कि ये झूठ नहीं है. विशाल ददलानी संगीता से पूछते हैं कि आगे क्या हुआ? आखिर कहानी क्या है?

Credit: Social Media
More Stories