सलमान खान को ईद पर मिली गिफ्ट, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

30 मार्च को रिलीज

सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हो रही है, और हाल ही में प्रमोशन के दौरान उनकी घड़ी चर्चा में रही.

Credit: Pinterest

राम जन्मभूमि टाइटेनियम एडिशन 2

यह घड़ी जैकेब एंड को कंपनी की एपिक एक्स राम जन्मभूमि टाइटेनियम एडिशन 2 है, जिसकी कीमत 34 लाख रुपये बताई जा रही है.

Credit: Pinterest

मां और बहनों ने ईदी के रूप में गिफ्ट

सलमान ने बताया कि यह घड़ी उन्हें उनकी मां और बहनों ने ईदी के रूप में गिफ्ट की है.

Credit: Pinterest

खास घड़ी में

इस खास घड़ी में भगवान राम, हनुमान और अयोध्या का राम मंदिर बना हुआ है.

Credit: Pinterest

भगवा रंग

इसके अलावा, इसका स्ट्रैप भगवा रंग का है, जो इसे और खास बनाता है.

Credit: Pinterest

EMI पर भी लिया जा सकता

इसे ऑनलाइन खरीदा जा सकता है और EMI पर भी लिया जा सकता है.

Credit: Pinterest

हाथ में भी शानदार लग रही

फैंस को यह घड़ी काफी पसंद आ रही है और सलमान खान के हाथ में भी शानदार लग रही है.

Credit: Pinterest

खूबसूरती और कीमत

सलमान ने खुद इस घड़ी को दिखाते हुए इसकी खूबसूरती और कीमत की तारीफ की.

Credit: Pinterest
More Stories