ये कहां फंस गई अंबानी परिवार की छोटी बहू

मजेदार खेल

तुर्की आइसक्रीम विक्रेता राधिका मर्चेंट के साथ भी यही मजेदार खेल खेलता है.

Credit: Social Media

2.5 लाख व्यूज

इंस्टाग्राम पर पोस्ट होने के बाद इसे अब तक 2.5 लाख व्यूज मिल चुके हैं.

Credit: Social Media

आइसक्रीम ले रही

राधिका स्टॉल के ठीक सामने खड़ी होकर आइसक्रीम ले रही हैं.

Credit: Social Media

पचास सेकंड तक आइसक्रीम

54 सेकंड की इस क्लिप में राधिका पचास सेकंड तक आइसक्रीम लेने की कोशिश करती रहती हैं.

Credit: Social Media

दुकानदार खुद उन्हें आइसक्रीम दे देता

अंत में दुकानदार खुद उन्हें आइसक्रीम दे देता है. अनंत और राधिका भी इस मजेदार वाकये का भरपूर लुत्फ उठाते हैं.

Credit: Social Media

1 दिन में 2 लाख 54 हजार

इसी रील को महज 1 दिन में 2 लाख 54 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Credit: Social Media
More Stories