समय रैना ही नहीं विवादों में रह चुके हैं ये सभी यूट्यूबर

2025-04-13T11:55:00+05:30

तन्मय भट

तन्मय भट एक समय पर धार्मिक टिप्पणी के कारण काफी विवादों में रहें. लेकिन इसके बाद उन्होने सोशल मीडिया से अपना नाता तोड़ लिया.

Credit: Social Media

कैरी मिनाती

कैरी मिनाती एक बार नहीं कई बार विवादों में रह चुके हैं. एक बार उनका 'यूट्यूब बनाम टिकटॉक' वीडियो वायरल हुआ, जिसके कारण वो काफी विवादों में रहे थे.

Credit: Social Media

रणवीर अल्लाहबादिया

रणवीर अल्लाहबादिया भी कई बार विवादों से घिर चुके हैं. उन्हें मानसिक स्वास्थ्य, मर्दानगी और मां-पिता जैसे मुद्दों पर दिए बयानों के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.

Credit: Social Media

समय रैना

समय रैना का शो इंडियाज गौट लैटेंट पिछले कुछ समय में विवादों में रहा है. हालांकि उससे पहले समय रैना खुद अपने कुछ चुटकुले और ट्विच स्ट्रीम टिप्पणियों के कारण चर्चे में रह चुके हैं.

हिंदुस्तानी भाऊ

हिंदुस्तानी भाऊ की बोली अक्सर उन्हें मुसीबत में डालती है. ऑनलाइन झगड़े और धमकियों ने उन्हें सुर्खियों में लाया, लेकिन जिम्मेदार व्यवहार की मांग भी बढ़ी.

Credit: Social Media

भुवन बाम

भुवन बाम एक फेमस यूट्यूबर हैं, लेकिन उन्हें भी एक वीडियो में आत्महत्या पर मजाक करने के लिए आलोचना झेलनी पड़ी, लेकिन माफी और जिम्मेदारी ने उनकी वापसी में मदद की.

Credit: Social Media

आपस में भीड़ जाते हैं यूट्यूबर

कभी-कभी यूट्यूबर खुद आपस में भीड़ जाते हैं. जिसके कारण उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है.

Credit: Social Media

यूट्यूबरों के अच्छे-खासे फैंस

हालांकि इन विवादों के बाद भी इन यूट्यूबरों के अच्छे-खासे फैंस हैं.

Credit: Social Media
More Stories