एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 44 की एज में भी यंग दिखती हैं. इसके पीछे की वजह है कि उन्होंने अपने रूटीन में अच्छी आदतों को शामिल किया है
फैन फॉलोइंग लंबी
श्वेता तिवारी की फैन फॉलोइंग लिस्ट काफी लंबी है. उनके फैंस एक्ट्रेस से जुड़ी हर चीज को जानने में काफी दिलचस्पी रखते हैं. फिर चाहे फिटनेस सीक्रेट हो या ब्यूटी
Credit: social media
श्वेता तिवारी गुड हैबिट्स
श्वेता तिवारी ने अपनी फिटनेस को मेंटेन करने के लिए वैसे तो डेली वर्कआउट से लेकर बैलेंस डाइट तक उन्होंने कई अच्छी आदतें अपनाई हैं, लेकिन उनकी एक हैबिट सबसे बेस्ट है
Credit: social media
बुक रीडिंग की आदत
श्वेता तिवारी को बुक रीडिंग की आदत है. एक्ट्रेस को किताबें पढ़ना बेहद पसंद है. वह अक्सर किताबें पढ़ती नजर आती हैं
Credit: social media
किताबों से है प्यार
श्वेता तिवारी को किताबों से इतना प्यार है कि अपनी ट्रिप के दौरान भी वह बुक स्टोर में चली जाती हैं. श्वेता तिवारी की ये फोटो उनकी केन्या ट्रिप के दौरान की है
Credit: social media
सफलता का मंत्र
किताबें ज्ञान का भंडार होती हैं और सफलता पानी है तो नॉलेज होना सबसे जरूरी होता है. हर किसी को कुछ न कुछ पढ़ते रहना चाहिए
Credit: social media
रीडिंग हैबिट के फायदे
रीडिंग हैबिट आपकी मेंटल हेल्थ के लिए भी अच्छी होती है. इससे आप मेंटली फ्रेश बने रहते हैं और याददाश्त भी अच्छी होती है. पसंदीदा बुक स्ट्रेस को कम कर सकती है