'क्या तुम कैटरीना बनना चाहती हो, क्या दोगी?', इस हसीना ने बयां किया अपना दर्द
Anubhaw Mani Tripathi
2024-11-03T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
इंडस्ट्री में आए हो गए 10 साल
बॉलीवुड की डांसिंग डीवा नोरा फतेही को इंडस्ट्री में आए 10 साल हो गए हैं लेकिन उनका सफर आसान नहीं रहा.
Credit: pinterest
44 से ज्यादा फिल्में
फुगली से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नोरा ने अब तक अपने करियर में 44 से ज्यादा फिल्में और गाने किए हैं.
Credit: pinterest
फायदा उठाने की कोशिश
एक्ट्रेस ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे लोग उन्हें काम दिलाने के बहाने उनका फायदा उठाने की कोशिश करते थे.
Credit: pinterest
अगली कैटरीना कैफ बना दूंगा
नोरा ने बताया कि एक फिल्ममेकर ने कहा था, 'मैं तुम्हें बॉलीवुड की अगली कैटरीना कैफ बना दूंगा, लेकिन बदले में मुझे क्या मिलेगा.'
Credit: pinterest
बेवकूफ लोगों के पीछे पड़ गई
नोरा ने बताया कि शुरुआत में मैं कई बेवकूफ लोगों के पीछे पड़ गई. कई लोग मुझसे सीधे-सीधे एहसान मांगते थे.'
Credit: pinterest
मानसिक स्वास्थ्य के लिए मुश्किल
नोरा ने बताया कि उनकी जिंदगी का यह दौर उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए मुश्किल था और उन्होंने थेरेपी ली.
Credit: pinterest
डांसिंग क्वीन
नोरा आज फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम बन चुकी हैं. उन्हें डांसिंग क्वीन बनने में ज्यादा वक्त नहीं लगा.
Credit: pinterest
अद्भुत आइटम नंबर
नोरा के डांस के लोग आज भी दीवाने हैं. उन्होंने कई अद्भुत आइटम नंबर दिए हैं.
Credit: pinterest
More Stories
सोनाक्षी की शादी में दोनों भाई क्यों नहीं आए
मुफासा ने इन तीन बड़ी फिल्मों को पछाड़ा!
सैफ के बेटे इब्राहिम ने लगाए 'जय श्री राम' के नारे
एब्स दिखाने के चक्कर में एक्ट्रेस ने ये क्या कर डाला