हाल ही में निया ने इंस्टाग्राम पर एक वैजाइनल टाइटनिंग टैबलेट का ऐड किया, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया.
Credit: pinterest
ऐड की कहानी
वीडियो में निया को 'ढीली' चीजों से जूझते हुए दिखाया गया है. ओवरसाइज पैंट और सही साइज के जूते की समस्या का सामना करते हुए, वह अंत में एक परफेक्ट फिट ड्रेस में नजर आती हैं.
Credit: pinterest
प्रोडक्ट का प्रमोशन
निया ने कैप्शन में लिखा कि यह टैबलेट एक 'परफेक्ट टाइट एक्सपीरियंस' के लिए है, यह कहते हुए कि जिंदगी परफेक्ट फिट होने के बारे में है.
Credit: pinterest
फैन्स का गुस्सा
इस ऐड के चलते निया के फैंस में भारी नाराजगी देखी जा रही है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसा ऐड करने के लिए उन्हें पैसे का लालच दिया गया होगा.
Credit: pinterest
विशेषज्ञ की राय
स्त्री रोग विशेषज्ञ ने कहा कि इस तरह के प्रोडक्ट का प्रमोशन नैतिक रूप से गलत है. उन्होंने फेयरनेस क्रीम के प्रमोशन की तुलना की.
Credit: pinterest
समाज में असर
डॉक्टर का कहना है कि ऐसे ऐड समाज में पहले से मौजूद रंग-रूप की इनसिक्योरिटी को और बढ़ाते हैं.
Credit: pinterest
फैन्स का समर्थन
हालांकि निया के कुछ वफादार फैंस उनके साथ खड़े हैं, लेकिन इस बार विवाद ने उनकी लोकप्रियता को खतरे में डाल दिया है.