मुफासा ने इन तीन बड़ी फिल्मों को पछाड़ा!

लॉयन किंग

पुष्पा 2 के धमाके के बीच 20 दिसंबर को लॉयन किंग का अगला भाग मुफासा द लॉयन किंग रिलीज हुआ.

Credit: Social Media

कोई असर नहीं पड़ा

लेकिन पुष्पा 2 का फिल्म की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा. इस फिल्म का निर्देशन बैरी जेनकिंस ने किया है.

Credit: Social Media

8.8 करोड़ की ओपनिंग की

बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 8.8 करोड़ की ओपनिंग की थी.

Credit: Social Media

13.7 करोड़ रुपये कमाए

SACNILC के आंकड़ों के मुताबिक मुफासा ने दूसरे दिन 13.7 करोड़ रुपये कमाए. वहीं तीसरे दिन 18.75 करोड़ रुपये की कमाई की.

Credit: Social Media

41.25 करोड़ पहुंच गया

फिल्म का कुल कलेक्शन 41.25 करोड़ पहुंच गया है.

Credit: Social Media

तीन बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया

मुफासा ने कमाई के मामले में हॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है.

Credit: Social Media

मार्वल की एंटीहीरो वेनम

मार्वल की एंटीहीरो वेनम ने 4 दिन में 31.85 करोड़ की कमाई की.

Credit: Social Media

जोकिन फीनिक्स

जोकिन फीनिक्स की जोकर फिल्म ने 5 दिन में सिर्फ 10.8 करोड़ की कमाई की.

Credit: Social Media

किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स

किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स ने अपने पहले तीन दिनों में ₹11.7 करोड़ की कमाई की.

Credit: Social Media
More Stories