भारत में हो रहा मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता का आयोजन
Shanu Sharma
2025-04-09T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
मिस वर्ल्ड 2025
72वीं मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता की मेजबानी हैदराबाद में होनी है. जिसमें भारत की ओर से नंदिनी गुप्ता प्रतिनिधित्व करेंगी.
Credit: Social Media
7 से 31 मई तक
इस बार यह आयोजन 7 से 31 मई तक के लिए की गई है. इस मुकाबले में 140 देशों की प्रतियोगी भाग लेंगी.
Credit: Social Media
फेमिना मिस वर्ल्ड 2023
नंदिनी को 2023 में आयोजित फेमिना मिस वर्ल्ड 2023 इवेंट में मिस वर्ल्ड इंडिया का ताज पहनाया गया था.
Credit: Social Media
29 प्रतिद्वंदियों
इस मुकाबले में अपने 29 प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने मुकाबला जीता था.
Credit: Social Media
2004 में जन्म
नंदिनी का जन्म 2004 में कोटा में हुआ है. जो अभी के समय में मुंबई के लाला लाजपत राय कॉलेज में बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री ले रही हैं.
Credit: Social Media
मिस इंडिया बनना चाहती थी
नंदिनी गुप्ता ने कहा कि वह 10 साल की उम्र से ही मिस इंडिया बनना चाहती थीं.
Credit: Social Media
जजों का दिल जीता
नंदिनी ने अपने एक जवाब से जजों का दिल जीत लिया था. जिसमें सवल यह था कि दुनिया को बदलने के लिए आप कहां से बदलाव करेंगी.
Credit: Social Media
खुद में बदलाव जरूरी
इस सवाल के जवाब में नंदिनी ने कहा कि वह खुद को बदलना चाहेंगी. क्योंकि सबसे पहले अपने भीतर बदलाव जरूरी है.
Credit: Social Media
विरासत, संस्कृति और परंपराओं
इस कार्यक्रम के माध्यम से वैश्विक मंच पर तेलंगाना की विरासत, संस्कृति और परंपराओं को भी उजागर करने का मौका मिलेगा.
Credit: Social Media
More Stories
समय रैना ही नहीं विवादों में रह चुके हैं ये सभी यूट्यूबर
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में आएगी नई दयाबेन
सलमान खान को ईद पर मिली गिफ्ट, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
सनी देओल की फिल्मों की ये बात शायद ही आपको पता होगा