मेकर्स का बड़ा फैसला, Tv के बाद अब Netflix पर भी देख सकेंगे CID
Saheb Gupta
2025-02-20T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
CID
CID का नाम टीवी के पॉपुलर शोज में शामिल है. इस शो को लोग काफी पसंद करते हैं. यही वजह है कि टीआरपी में भी इस शो को अच्छी रेटिंग हासिल होती है
Credit: social media
हर हफ्ते 2 नए एपिसोड
ये शो हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे टीवी पर आता है. उसी तरह अब इन दोनों दिन नेटफ्लिक्स पर भी नए एपिसोड देख सकते हैं
Credit: social media
नेटफ्लिक्स
CID मेकर्स ने नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिलाया है. नेटफ्लिक्स की तरफ से इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी गई है
Credit: social media
20 साल चला था पहला सीजन
CID का दूसरा सीजन 21 दिसंबर 2024 से ऑन एयर हो रहा है. पहला सीजन 1998 से 2018 तक (20 साल) चला था
Credit: social media
कब से स्ट्रीम होगा
नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, "CID अब नेटफ्लिक्स पर भी." आप 21 फरवरी से इस स्ट्रीमिंग ऐप पर शो देख पाएंगे
Credit: social media
पुराने एपिसोड
इसके अलावा दूसरा सीजन शुरू होने के बाद अब तक CID के जितने भी एपिसोड आए हैं वो तमाम एपिसोड भी आप नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे
Credit: social media
More Stories
समय रैना ही नहीं विवादों में रह चुके हैं ये सभी यूट्यूबर
भारत में हो रहा मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता का आयोजन
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में आएगी नई दयाबेन
सलमान खान को ईद पर मिली गिफ्ट, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान