शादी के बाद पहली बार झलका करीना कपूर का दर्द!
Anubhaw Mani Tripathi
2024-10-25T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
नाम का दुःख ?
मिस मालिनी शोबीज पर करीना कपूर ने तैमूर के नाम पर हुए विवाद पर दुख जताया.
Credit: pinterest
तैमूर की अनजानियत
करीना ने कहा, “तैमूर को नहीं पता कि उसके नाम पर कितना बवाल हुआ है.”
Credit: pinterest
व्यक्तिगत असर
इस मुद्दे का करीना पर गहरा असर पड़ा है.
Credit: pinterest
दादा की याद
उन्होंने दादा राज कपूर की बात याद की, “सुपरस्टार बनने के लिए लोगों की बातें सहनी पड़ती हैं.”
Credit: pinterest
समझ रहा तैमूर
उन्होंने कहा,'तैमूर धीरे-धीरे इस कल्चर को समझ रहा है.'
Credit: pinterest
सोच-समझकर पोस्टिंग
उन्होंने कहा, 'करीना सोशल मीडिया पर सोच-समझकर ही पोस्ट करती हैं.'
Credit: pinterest
More Stories
सोनाक्षी की शादी में दोनों भाई क्यों नहीं आए
मुफासा ने इन तीन बड़ी फिल्मों को पछाड़ा!
सैफ के बेटे इब्राहिम ने लगाए 'जय श्री राम' के नारे
एब्स दिखाने के चक्कर में एक्ट्रेस ने ये क्या कर डाला