इन 5 भोजपुरी गानों के बिना अधूरी है होली

मौज-मस्ती

होली का त्योहार सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि मौज-मस्ती का भी होता है.

Credit: Social Media

खास बना

भोजपुरी गाने होली के जश्न को और भी खास बना देते हैं.

Credit: Social Media

खेसारी लाल

पवन सिंह के गाने से लेकर खेसारी लाल के गाने तक, होली के लिए बेहतरीन गाने हैं.

Credit: Social Media

भिजेला मोरी चुनरी

"भिजेला मोरी चुनरी" गाना होली के माहौल को और भी रंगीन बना देगा.

Credit: Social Media

होली के कबूतर

"होली के कबूतर" गाना, अंतरा सिंह और खेसारी लाल का परफेक्ट ट्रैक है.

Credit: Social Media

रंग ठोपे ठोप

"रंग ठोपे ठोप" गाना होली के लिए बेहतरीन गाना है.

Credit: Social Media

व्हाइट व्हाइट लहंगा

"व्हाइट व्हाइट लहंगा" गाना काफी पॉपुलर है, जिसे सुनते ही आप डांस करने लगेंगे.

Credit: Social Media

सा रा रा रंग बरसे

"सा रा रा रंग बरसे" गाना मनोज तिवारी का है, जो होली को और मजेदार बना देता है.

Credit: Social Media

डबल मज़ा

ये सभी गाने आपकी होली को डबल मज़ा देंगे और डांस करने पर मजबूर कर देंगे.

Credit: Social Media
More Stories