गोविंदा की पत्नी पीती हैं ये शराब

सोशल मीडिया पर वायरल

गोविंदा की पत्नी सुनीता एक वीडियो में अपनी फेवरेट शराब के बारे में बात करती हुई नजर आईं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Credit: Social Media

सुनीता ने बताया

कर्ली टेल्स के इस वीडियो में सुनीता ने बताया कि उनका पसंदीदा शराब स्पॉट घर का बार कॉर्नर है.

Credit: Social Media

Chivas Regal Mizunara

वह जब खुश होती हैं, तो ब्लू लेबल शराब पीती हैं, लेकिन उनकी फेवरेट शराब Chivas Regal Mizunara है.

Credit: Social Media

शराब का सेवन

जिसकी कीमत 4,770 रुपये से शुरू होती है. सुनीता ने कहा कि वह खास मौकों पर इस शराब का सेवन करती हैं.

Credit: Social Media

ट्रोल भी किया जा रहा

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद, सुनीता को ट्रोल भी किया जा रहा है.

Credit: Social Media

खास मौके पर भी वह ड्रिंक करती

सुनीता ने बताया कि बच्चों के बर्थडे जैसे खास मौके पर भी वह ड्रिंक करती हैं.

Credit: Social Media

आलोचना की

उनके इस बयान पर कई लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, कुछ ने उन्हें आलोचना की है.

Credit: Social Media
More Stories