शादी से पहले प्रेग्नेंट, रात में रहती थी गायब! एक्ट्रेस पर पति के गंभीर आरोप
Anubhaw Mani Tripathi
2024-10-25T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
शादी से पहले प्रेग्नेंसी का दावा
गौरव का कहना है कि हेमा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं, जिसके कारण उन्हें शादी करनी पड़ी.
Credit: Social Media
रात को गायब होना
गौरव ने आरोप लगाया कि शादी के बाद हेमा रात में अक्सर गायब हो जाती थीं और गलत संगत में पड़ गई थीं.
Credit: Social Media
बच्चे को बेचने का आरोप
गौरव के अनुसार, हेमा ने अपने बच्चे को 2.5 करोड़ में बेचने की कोशिश की और बच्चा सौंपने के बदले एक घर की मांग की.
Credit: Social Media
बच्चे पर बुरा असर
गौरव का कहना है कि हेमा की हरकतों का उनके बच्चे पर भी गलत असर हो रहा था.
जान से मारने का आरोप
गौरव ने यह भी दावा किया कि हेमा ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.
Credit: Social Media
अब कैसे खत्म होगा विवाद?
हेमा और गौरव दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं. अब देखना है कि यह विवाद कैसे खत्म होता है.
Credit: Social Media
More Stories
सोनाक्षी की शादी में दोनों भाई क्यों नहीं आए
मुफासा ने इन तीन बड़ी फिल्मों को पछाड़ा!
सैफ के बेटे इब्राहिम ने लगाए 'जय श्री राम' के नारे
एब्स दिखाने के चक्कर में एक्ट्रेस ने ये क्या कर डाला