आयशा खान को इन जगहों पर घूमना है बेहद पसंद, एक्ट्रेस को मिलती है शांति

2025-02-13T11:55:00+05:30

ग्लैमरस आयशा खान

एक्ट्रेस आयशा खान का नाम मुनव्वर फारूकी से जुड़ चुका है. एक्ट्रेस ग्लैमरस अंदाज को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. आयशा हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत और स्टनिंग लगती हैं.

Credit: social media

ग्लैमरस आयशा खान

एक्ट्रेस आयशा खान का नाम मुनव्वर फारूकी से जुड़ चुका है. एक्ट्रेस ग्लैमरस अंदाज को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. आयशा हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत और स्टनिंग लगती हैं.

Credit: social media

स्वर्ण मंदिर में दर्शन

आयशा खान ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में दर्शन करने के बाद कड़ा प्रसाद भी खाया. भले ही ये प्रसाद है पर इसका स्वाद बेहद शानदार होता है.

Credit: social media

कॉटन सूट किया वियर

एक्ट्रेस ने मंदिर में दर्शन करते समय कॉटन सूट वियर किया था. वेस्टर्न ही नहीं देसी आउटफिट में आयशा खान बला की खूबसूरत लगती हैं. आयशा किसी ब्यूटी कीन से कम नहीं है.

Credit: social media

ट्रिप को किया एंजॉय

आयशा खान ने अमृतसर की ट्रिप को खूब एंजॉय किया. उन्होंने लोकल रिक्शा की सवारी करने के अलावा यहां कुल्चा का स्वाद भी चखा. नॉर्थ इंडिया में अमृतसरी कुल्चा को छोले की सब्जी के साथ बड़े शौक से खाया जाता है.

Credit: social media

लस्सी भी है फेवरेट

आयशा खान की तस्वीरों को देखकर पता चल रहा है कि उन्हें ट्रैवलिंग में खाने-पीने का भी बहुत शौक है. उन्होंने अमृतसर में घूमते हुए लस्सी का भी स्वाद चखा. ये अमृतसर की मोस्ट फेवरेट ड्रिंक है.

Credit: social media

गजब का फैशन सेंस

वैसे आयशा खान का फैशन सेंस गजब का है. एक्ट्रेस साड़ी में ज्यादा खूबसूरत लगती हैं. एक्ट्रेस ने इस तस्वीर में नीले कलर की साड़ी कैरी की है. खुले बाल और ब्यूटीफुल स्माइल में आयशा ब्यूटी क्वीन लग रही हैं.

Credit: social media
More Stories