अनुष्का सेन पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. अनुष्का अपना नए-नए लुक शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने इस बार अपना न्यू हेयर लुक फैस के साथ शेयर किया है.
Credit: social media
बैंग्स कट
अनुष्का सेन ने बैंग्स के साथ शॉर्ट हेयर कराए हैं. इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक पैंट सूट वियर किया है. हालांकि, एक्ट्रेस ने विग से ये लुक क्रिएट किया है.
Credit: social media
बन शोल्डर ड्रेस
अनुष्का सेन ब्लू कलर की प्लेटिड ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं. इस आउटफिट के साथ अनुष्का ने व्हाइट शूज वियर किए है, जो इसपर अच्छे से सूट हो रहे हैं.
Credit: social media
ट्यूब ड्रेस
अनुष्का की ये रेड ट्यूब ड्रेस काफी ग्लैमरस लुक दे रही है. इसके साथ एक्ट्रेस ने वैवी कर्ल्स कर अपना हेयरस्टाइल बनाया है. साथ ही रेड लिपस्टिक भी लगाई है.
Credit: social media
ब्लैक ट्राउजर
अनुष्का सेन फैशन में काफी आगे हैं. एक्ट्रेस ने ब्लैक ट्राउजर के साथ क्रॉप टॉप पहना है. वहीं क्रॉक्स और ब्लैक ग्लासेस के साथ लुक कंप्लीट किया है.
Credit: social media
प्रिंटेड को-अर्ड सेट
समर के लिए अनुष्का सेन की ये प्रिंटेड को-अर्ड सेट ड्रेस बेहतरीन ऑप्शन है. इसके साथ एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप किया है और बालों को खुला रखा है.
Credit: social media
कटआउट ड्रेस
अनुष्का सेन ने पर्पल कट आउट ड्रेस पहनी है. इसके साथ एक्ट्रेस ने नो मेकअप लिया है और ओपन हेयर के साथ अपना लुक कंप्लीट किया है.
Credit: social media
कैजुअल टॉप
अनुष्का सेन ने ग्रे पैंट वियर की है. इसके साथ एक्ट्रेस ने ग्रीन कैजुअल टॉप पहना है. वहीं अपने इस लुक को एक्ट्रेस ने फिश टेल ब्रेड के साथ कंप्लीट किया है.