किसी एक्ट्रेस से कम नहीं अनन्या पांडे की छोटी बहन

इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा

अनन्या की बहन रईसा पांडे ने अभी इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है, लेकिन खूबसूरती के मामले में वो उनसे कम नहीं हैं.

Credit: Social Media

Le Bal des Debutantes में शिरकत

रईसा ने पेरिस में फैशन इवेंट Le Bal des Debutantes में शिरकत की और अपने ग्लैमरस अंदाज से सबका ध्यान खींचा.

Credit: pinterest

ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ शेयर

इवेंट से भावना पांडे ने अपनी छोटी बेटी की ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस रईसा के दीवाने हो गए.

Credit: Social Media

राजकुमारी से कम नहीं

रईसा ऑफ शोल्डर एली साब गाउन में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं.

Credit: Social Media

गोल्डन और सिल्वर वर्क

उनके गाउन पर गोल्डन और सिल्वर वर्क उनकी ड्रेस को हाईलाइट कर रहा है.

Credit: Social Media

ग्लोइंग मेकअप

रईसा ने स्टनिंग ड्रेस के साथ लाइट ग्लोइंग मेकअप किया था. ग्लॉसी ब्राउन लिपस्टिक उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रही है.

Credit: pinterest

चंकी पांडे भी इस कार्यक्रम में शामिल

रईसा के साथ उनके माता-पिता भावना और चंकी पांडे भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

Credit: pinterest

अल्टीमेट ब्यूटी

लोग कमेंट सेक्शन में रईसा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कई यूजर्स उन्हें अल्टीमेट ब्यूटी बता रहे हैं.

Credit: Social Media
More Stories