1 सवाल और 100 कर्मचारियों की चली गई नौकरी!
Anubhaw Mani Tripathi
2024-12-10T11:55:00+05:30
www.salaamhindustan.com
100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया
यस मैडम जो डोरस्टेप ब्यूटी सर्विस देती है इस कंपनी ने 100 कर्मचारियों को अचानक नौकरी से निकाल दिया.
Credit: Social Media
निकलने से पहले पूछा
इस छंटनी के पीछे की वजह कर्मचारियों को निकलने से पहले पूछा केवल एक सवाल.
Credit: Social Media
चिंताओं और मेंटल स्टेट को लेकर सवाल
कंपनी ने कर्मचारियों का स्ट्रेस लेवल जानने के लिए एक सर्वे करा जहां उनसे वर्कप्लेस से जुड़ी चिंताओं और मेंटल स्टेट को लेकर सवाल पूछे गए.
Credit: Social Media
काम का स्ट्रेस
HR ने कर्मचारियों से पूछा 'क्या आपको काम का स्ट्रेस है'. इसके बाद......
Credit: Social Media
नौकरी से ही निकल दिया
जिन एंप्लाईज ने 'हां' कहां उन्हें नौकरी से ही निकल दिया गया.
Credit: Social Media
चिंताओं की रिस्पेक्ट
कंपनी ने कर्मचारियों को ईमेल लिखा कि हम आपकी चिंताओं की रिस्पेक्ट करते हैं.
Credit: Social Media
कंपनी कड़ा फैसला
एक हेल्दी वर्क प्लेस एनवायरनमेंट के लिए कंपनी कड़ा फैसला ले रही है.
Credit: Social Media
नौकरी से निकाल दिया
कंपनी के इस फैसले से कर्मचारियों में नराजगी छाई अचानक हमे नौकरी से निकाल दिया सिर्फ इसलिए क्योंकि हम स्ट्रेस में हैं?
Credit: Social Media
More Stories
पैसा नहीं यहां कूड़ा देने पर मिलता खाना!
रतन टाटा की वसीयत में शांतनु नायडू का कितना हिस्सा?