'घर के अंदर टाइगर और दरवाजा खोलते...', Video देख बड़े-बड़ों के कांप जाएगी रूह

आजकल की लाइफ़स्टाइल में लोग मांसाहारी खाना ज़्यादा पसंद कर रहे हैं, लेकिन साथ ही उन्हें अपने घरों में जानवर पालने का भी शौक़ होता जा रहा है. ऐसे में सोचिए कि आप किसी के घर गए और दरवाज़ा खटखटाया, लेकिन किसी ने दरवाज़ा नहीं खोला. फिर थोड़ी देर बाद दरवाज़ा थोड़ा सा खुलता है और आप देखते हैं कि दरवाज़े के पीछे से एक बाघ की नज़र आपको घूर रही है. उस स्थिति में आप क्या करेंगे?

Date Updated
फॉलो करें:

Viral Video: आजकल की लाइफ़स्टाइल में लोग मांसाहारी खाना ज़्यादा पसंद कर रहे हैं, लेकिन साथ ही उन्हें अपने घरों में जानवर पालने का भी शौक़ होता जा रहा है. ऐसे में सोचिए कि आप किसी के घर गए और दरवाज़ा खटखटाया, लेकिन किसी ने दरवाज़ा नहीं खोला. फिर थोड़ी देर बाद दरवाज़ा थोड़ा सा खुलता है और आप देखते हैं कि दरवाज़े के पीछे से एक बाघ की नज़र आपको घूर रही है. उस स्थिति में आप क्या करेंगे?

इसके साथ ही अगर दरवाजे के पीछे दिख रहा बाघ किसी जंजीर से बंधा न हो तो आप तुरंत क्या करेंगे. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देखकर हर कोई डर जा रहा है.

आप क्या करेंगे?'

दरअसल, यह वीडियो @Nature is Amazing  नाम के एक्स यूजर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. शख्स ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि देखिये और सोचिए आगे क्या होगा?

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया था - 'सोचिए, अगर आप दरवाजा खोलें और सामने ये नजारा हो... आप क्या करेंगे?' इस वीडियो पर इंटरनेट पर ज्यादातर लोगों के कमेंट इस बात पर थे कि आखिर ये टाइगर किसी के घर कैसे पहुंचा. क्या कोई इसे पाल रहा था? क्या ये वीडियो महज व्यूज के लिए बनाया गया है? वीडियो को अब तक 29 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

https://x.com/AMAZlNGNATURE/status/1884986734636634241

यूजर्स के आ रहे अनोखे कमेंट 

वैसे तो आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है, लेकिन अगर वो वीडियो किसी जानवर का हो, तो और भी रोमांचक हो जाता है. ये वीडियो भी ऐसा ही है, जिसको देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी. इस वीडियो में महिला दरवाजे में चाबी घुमाती है और दरवाजा खुलते ही सामने एक विशाल टाइगर दिखाई देता है. वो टाइगर महिला को कुछ देर के लिए घूरता है, ये देख महिला का रूह कांप जाता है और महिला तुरंत दरवाजा बंद कर देती है.

इस वीडियो पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा कि ये पालतू टाइगर है? क्यों की काफी शांत लग रहा है, तो दूसरे ने इसका जवाब दिया तू भी अपने  घर टाइगर पाल ले. इस वीडियो को और भी कई सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया जा रहा है. इस पर लोग खूब कमेंट कर रहे है.