Viral Video: दोपहिया वाहन कंपनी ओला इलेक्ट्रिक विवादों में घिर गई है. सोशल मीडिया पर लगातार कंपनी के सीईओ भविश अग्रवाल को टैग कर के एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक व्यक्ति ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी के खराब गुणवत्ता का दावा कर रहा है. वीडियो में चारो तरफ केवल ओला की गाड़ियां नजर आ रही है.
शिकायत करने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि वह दो महीने पहले अपनी गाड़ी को सर्विस के लिए लाया था. चारो ओर कैमरा घूमाते हुए वो यह कहता नजर आ रहा है कि मैं अभी ओला सर्विस सेंटर के अंदर हूं और आप मेरे चारों ओर सभी स्कूटियों को देख सकते हैं. जब मैं अपनी स्कूटी को दो महीने पहले सर्विस के लिए लाया था, यह एक बिल्कुल नई गाड़ी थी. अब देखिए कि यहां मरम्मत के लिए कितनी सारी स्कूटियां खड़ी हैं. सारी की सारी स्कूटियां खराब खड़ी हैं. इस वीडियो में छोटे से जगह पर कई सारी गाड़ियां खरी नजर आ रही है.
इस वीडियो में ओला के दूसरे ग्राहक को भी कहते सुना जा सकता है कि ओला स्कूटर की वजह से उन्हें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वो आगे कहते हैं कि स्कूटर कभी भी काम करना बंद कर देता है। अचानक बीच में स्कूटी रीसेट हो जाती है. ग्राहक का कहना था कि अचानक खराबी आने की वजह से वो दो बार सड़क दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गया.
कंपनी के सीईओ भविश अग्रवाल ने वीडियो शेयर करने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा पर पैसे लेकर ट्वीट करने का आरोप लगाया. वहीं कामरा ने अग्रवाल पर उनके सवालों का जवाब देने से इनकार करने का आरोप लगाया और उन्हें "घमंडी, घटिया किस्म का व्यक्ति"बताया है।
[6:59 pm, 9/10/2024] Shanu Itv: ओला इलेक्ट्रिक कंपनी विवादों में घिर गई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कंपनी पर खराब प्रोडक्ट बनाने का दावा किया जा रहा है. हालांकि कंपनी के मालिक ने इस वीडियो को फर्जी बताया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पैसे लेकर ट्वीट किए गए.