Moradabad News: आजकल हर कोई आसानी से और जल्दी से पैसा कमाना चाहता है, इसके लिए लोग किसी भी हद तक जा रहे हैं. कई बार यह जानलेवा भी साबित होता है. कई बार यह प्रयोग बहुत बड़ा फायदा पहुंचाता है तो कई बार यह अपाहिज भी बना देता है. इसका एक वीडियो इन दिनों मुरादाबाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में क्या है खास
इस वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह दो युवक मुक्काबाजी का जानलेवा खेल खेल रहे हैं और पास में कुछ लोग मौजूद भी हैं. लेकिन वो उनका हौसला बढ़ाने के लिए चिल्ला रहे हैं. इसी बीच मुक्काबाजी कर रहे भारी भरकम युवक का हाथ कट की आवाज के साथ कलाई के ऊपर से टूट जाता है और नीचे लटक जाता है.
UP के Moradabad में पंजा लड़ाने के चक्कर में टूट गया हाथ#uttarpradesh #MORADABAD pic.twitter.com/5GNtnyKwi0
— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) December 3, 2024
जिससे उस युवक की हालत खराब हो जाती है. उसका दोस्त वीडियो में उसका टूटा हुआ हाथ पकड़कर उसे ले जाता हुआ नजर आ रहा है. ये वीडियो उन लोगों के लिए बड़ी सीख है जो बिना अभ्यास के ऐसे खेल खेलने लगते हैं. जो उनकी जान का दुश्मन बन जाता है. वायरल वीडियो मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के मिया कॉलोनी का बताया जा रहा है.