Andhra Pradesh News: बिजली के तार पर सो गया शख्स, वजह जानकर गांव वाले रह गए हैरान, वीडियो वायरल 

आज के समय में भारत के युवा नशे की वजह से खुद को बर्बाद कर रहे हैं. आए दिन कोई न कोई वीडियो सामने आता रहता है जिसमें कोई न कोई ऐसी हरकत करता रहता है. इस वीडियो में एक शख्स नशे में इतना डूबा हुआ है कि उसे पता ही नहीं कि वो कहां है? उसकी हरकत देखकर लोग हैरान हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

Andhra Pradesh News: 31 दिसंबर को दुनिया भर में लोग पुराने साल के खत्म होने का इंतजार कर रहे थे और नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार थे. इसी बीच 31 दिसंबर मंगलवार को आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मन्यम जिले के पालकोंडा मंडल के सिंगुपुरम गांव में नशे की हालत में एक शख्स बिजली के खंभे पर चढ़ गया और बिजली के तारों पर सो गया. इस दौरान उसे होश नहीं रहा कि वह कहां है?

घटना का वीडियो वायरल 

शख्स की हरकत देखकर सभी गांव वाले हैरान रह गए. जब ​​उसके परिवार की महिलाएं चिल्लाने लगीं तो गांव वाले इकट्ठा हो गए. इसके बाद गांव वालों ने तुरंत समय रहते ट्रांसफार्मर बंद कर दिया और शख्स को सुरक्षित नीचे उतार लिया, जिससे अनहोनी टल गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

लोगों ने इस वीडियो पर खूब मजे लिए, एक यूजर ने लिखा, "यह वीडियो 'वीडियो ऑफ द ईयर' है." इसी तरह एक महिला ने लिखा कि अरे भैया, एक पैक और ले लेते तो सीधे ट्रांसफार्मर पर ही सो जाते. ऐसे ही एक वीडियो पर हजारों लोगों ने कमेंट किया.