Andhra Pradesh News: 31 दिसंबर को दुनिया भर में लोग पुराने साल के खत्म होने का इंतजार कर रहे थे और नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार थे. इसी बीच 31 दिसंबर मंगलवार को आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम मन्यम जिले के पालकोंडा मंडल के सिंगुपुरम गांव में नशे की हालत में एक शख्स बिजली के खंभे पर चढ़ गया और बिजली के तारों पर सो गया. इस दौरान उसे होश नहीं रहा कि वह कहां है?
#AndhraPradesh :
— Surya Reddy (@jsuryareddy) January 1, 2025
A #drunk 🍾man climbed an #ElectricPole in #Singupuram village, #Palakonda mandal, #Parvathipuram #Manyam district and slept on live wires on Tuesday, December 31.
A disaster was averted when quick thinking villagers turned off the transformer in time and… pic.twitter.com/A0Jl2hkeSl
घटना का वीडियो वायरल
शख्स की हरकत देखकर सभी गांव वाले हैरान रह गए. जब उसके परिवार की महिलाएं चिल्लाने लगीं तो गांव वाले इकट्ठा हो गए. इसके बाद गांव वालों ने तुरंत समय रहते ट्रांसफार्मर बंद कर दिया और शख्स को सुरक्षित नीचे उतार लिया, जिससे अनहोनी टल गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
लोगों ने इस वीडियो पर खूब मजे लिए, एक यूजर ने लिखा, "यह वीडियो 'वीडियो ऑफ द ईयर' है." इसी तरह एक महिला ने लिखा कि अरे भैया, एक पैक और ले लेते तो सीधे ट्रांसफार्मर पर ही सो जाते. ऐसे ही एक वीडियो पर हजारों लोगों ने कमेंट किया.