शादी का अनोखा कार्ड हुआ वायरल, मजेदार अंदाज में किया गया मेहमानों को इनवाइट

Sharma Ji ki Ladki Gopal Ji ka Ladka wedding Invitation card Goes Viral Online: शादियों का सीजन आते ही सोशल मीडिया पर अनोखे और मजेदार ट्रेंड्स छा जाते हैं. ऐसे में इन दिनों एक शादी का कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने अपने अनोखे और सच्चे अंदाज से लोगों को खूब हंसाया है. इस शादी के कार्ड में हर चीज को बेहद वास्तविक और मजेदार तरीके से पेश किया गया है.

Date Updated
फॉलो करें:

Sharma Ji ki Ladki Gopal Ji ka Ladka wedding Invitation card Goes Viral Online: शादियों का सीजन आते ही सोशल मीडिया पर अनोखे और मजेदार ट्रेंड्स छा जाते हैं. ऐसे में इन दिनों एक शादी का कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने अपने अनोखे और सच्चे अंदाज से लोगों को खूब हंसाया है. इस शादी के कार्ड में हर चीज को बेहद वास्तविक और मजेदार तरीके से पेश किया गया है.

अनोखे अंदाज में दिया शादी का पता

कार्ड में वेन्यू का पता बड़े ही रोचक तरीके से लिखा गया है. कार्ड में लिखा है, "वहीं आ जाना, जहां पिछली बार दुबे जी का रिटायरमेंट था." इस एक लाइन ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. कार्ड में रिसेप्शन इनवाइट कुछ इस अंदाज में लिखा गया है कि मेहमान हंसी रोक ही नहीं पा रहे. मेहमानों को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि शादी के खाने के बारे में वे अपनी राय जरूर दें. इसके साथ ही यह भी जोड़ा गया है कि केवल एक बार ही खाना लें क्योंकि "हर प्लेट के 2000 रुपये का खर्च आया है."

दूल्हा-दुल्हन की खास पहचान

कार्ड में दुल्हन को "शर्मा जी की लड़की" और दूल्हे को "गोपाल जी का लड़का" बताया गया है. दुल्हन की शैक्षणिक योग्यता का जिक्र करते हुए इसे काफी खास अंदाज में पेश किया गया है. वहीं दूल्हे के बी.टेक ग्रेजुएट होने और अब दुकान संभालने का जिक्र भी काफी मजेदार है. इस शादी के कार्ड पर लिखा था कि मामा-मामी का नाम सबसे ऊपर लिखकर यह बताया गया है कि भात भरने की जिम्मेदारी इन्हीं की है. वहीं बुआ-फूफा जी को "घर में कलेश मचाने वाले" बताया गया है.

बच्चों को संभालने की सलाह

  • मेहमानों को खास निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने बच्चों को संभालकर रखें क्योंकि स्टेज उनका प्लेग्राउंड नहीं है.
  • यह अनोखा और मजेदार शादी का कार्ड इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोर रहा है.