अमेरिका और चीन के बीच नहीं रुक रहा व्यापार युद्ध, डोनाल्ड ट्रंप ने ड्रैगन पर लगाया 245 प्रतिशत टैरिफ

व्हाइट हाउस के बयान में चीन द्वारा की गई कई कार्रवाइयों को रेखांकित किया गया. जिसके कारण चीनी वस्तुओं पर टैरिफ में वृद्धि हुई. ट्रंप प्रशासन ने चीनी कार्रवाइयों के जवाब में यह निर्णय लिया. जिसमें गैलियम, जर्मेनियम, एंटीमनी और संभावित सैन्य अनुप्रयोगों वाली अन्य रणनीतिक सामग्रियों के निर्यात पर प्रतिबंध शामिल है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

America-China Trade War: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच मिल रही जानकारी के मुताबिक ट्रंप प्रशासन ने चीनी आयात पर 245% तक के व्यापक नए टैरिफ की घोषणा की है. यह निर्णय एक तथ्य पत्रक में आया, जिसे व्हाइट हाउस द्वारा मंगलवार देर रात जारी किया गया था. 

व्हाइट हाउस के बयान में चीन द्वारा की गई कई कार्रवाइयों को रेखांकित किया गया. जिसकी वजह से चीनी वस्तुओं पर टैरिफ में वृद्धि हुई. ट्रंप प्रशासन ने चीनी कार्रवाइयों के जवाब में यह निर्णय लिया गया.  

अमेरिका फर्स्ट व्यापार नीति

ट्रंप प्रशासन ने अपने बयान में कहा कि इसी सप्ताह चीन ने आपूर्ति को रोकने के लिए छह भारी दुर्लभ पृथ्वी धातुओं के साथ-साथ दुर्लभ पृथ्वी चुम्बकों के निर्यात को निलंबित कर दिया. व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति ट्रंप की अमेरिका फर्स्ट व्यापार नीति को रेखांकित करते हुए कहा कि ट्रंप प्रशासन की कार्रवाइयों का उद्देश्य वाशिंगटन की आर्थिक ताकत और स्वतंत्रता को बहाल करना है. इसने इस बात पर भी जोर दिया कि 75 से अधिक देश पहले ही नए व्यापार सौदों पर चर्चा करने के लिए अमेरिका से संपर्क कर चुके हैं. जिसके बाद चीन को छोड़कर अन्य देशों के लिए टैरिफ रोक दिए गए हैं.

विमानों की डिलीवरी रोकने का आदेश

इससे पहले ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार चीन ने बोइंग कंपनी के विमानों की डिलीवरी रोकने का आदेश दिया था. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीनी सरकार ने अपने घरेलू वाहकों से अमेरिकी कंपनियों से विमान से संबंधित उपकरण और पुर्जे खरीदने से बचने को कहा है. दोनों देशों के बीच चल रहे लड़ाई के बीच मार्केट की स्थिति अस्थिर है. निवेशकों को इस व्यापार युद्ध की वजह से लोगों को घाटे का डर सता रहा है. हालांकि भारत की स्थिति फिलहाल 90 दिनों के लिए ठीक है. वहीं चीन भारत से सुर ऊंचे करने की अपील कर रहा है.