आ गया दिमाग पढ़ने वाला डिवाइस! ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस फीचर से भरपूर, कीमत इतनी कम की सुनकर हो जाएंगे हैरान

इस समय दुनिया तकनीक की दौड़ में आगे बढ़ने के लिए हर दिन नए-नए शोध कर रही है. ऐसे में ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस (BCI) को लेकर भी एक खोज सामने आई है. CES 2025 में इस बारे में एक रिपोर्ट पेश की गई है. BCI आधारित एक गैजेट पेश किया गया है और दावा किया गया है कि यह किसी भी व्यक्ति के दिमाग को पढ़ सकता है. यानी आप जो भी सोचेंगे, यह आपको पहले ही बता देगा.

Date Updated
फॉलो करें:

Mind Reading Device: इस समय दुनिया तकनीक की दौड़ में आगे बढ़ने के लिए हर दिन नए-नए शोध कर रही है. ऐसे में ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस (BCI) को लेकर भी एक खोज सामने आई है. CES 2025 में इस बारे में एक रिपोर्ट पेश की गई है. BCI आधारित एक गैजेट पेश किया गया है और दावा किया गया है कि यह किसी भी व्यक्ति के दिमाग को पढ़ सकता है. यानी आप जो भी सोचेंगे, यह आपको पहले ही बता देगा.

कितनी है इसकी कीमत 

अमेरिकी की एक स्टार्टअप कंपनी Based Hardware ने AI वेयरेबल Omi लॉन्च कर दिया है. इस छोटे से डिवाइस को आराम से रख सकते है, आप इसको  पेंडेंट या नेकलेस की तरह गले में डाल कर घूम सकते हैं. इसको एक्टिवेट करने के लिए Hey Omi बोलना होगा. इसमें लिस्निंग मोड पर वेक वर्ड की कोई जरूरत नहीं है. इस छोटे डिवाइस को अपने हेड साइड पर भी रख सकते हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो आने के बाद इसको लोग दिमाग़ पढ़ने वाला डिवाइस भी बोल रहे हैं. लेकिन ये पूरी तरह से सही बात नहीं है. क्योंकि ये BCI बेस्ड फीचर फ्यूचर से बना है. 

AI डिवाइस के तौर पर कर सकते यूज 

आपको बता दे, ये BCI बेस्ड कम और AI टूल ज्यादा है, क्योंकि ये भी Humane Pin और Rabbit R1 की तरह काम करता है. इसमें GPT 4o और यूजर्स को पर्नलाइज्ड एडवाइस दिया गया है. इसकी कीमत करीब 89 यूएस डॉलर्स यानी लगभग 7640 रुपये है. भविष्य में इस डिवाइस में ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस फीचर ऐक्टिव किया जा सकता है. तो शायद ये  गेम चेंजिंग डिवाइस बन सकता है. लेकिन सिर्फ AI डिवाइस के तौर पर इसे यूज़ करना जीवन में किसी काम का नहीं हैं. केवल AI  फीचर्स के कारण इसको स्मार्टफ़ोन के साथ साइड बाइ साइड यूज़ करना बड़ा मुश्किल है.