New features of WhatsApp: अब अपनी सेल्फी से बनाएं स्टिकर्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल

दुनियाभर में 3.5 अरब से ज्यादा लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं. इसकी सरल डिजाइन और चैट, वॉयस कॉल और वीडियो कॉल जैसी शानदार सुविधाएं इसे सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप बनाती हैं. WhatsApp समय-समय पर अपने फीचर्स को अपडेट कर यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाता रहता है.

Date Updated
फॉलो करें:

WhatsApp New Feature: दुनियाभर में 3.5 अरब से ज्यादा लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं. इसकी सरल डिजाइन और चैट, वॉयस कॉल और वीडियो कॉल जैसी शानदार सुविधाएं इसे सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप बनाती हैं. WhatsApp समय-समय पर अपने फीचर्स को अपडेट कर यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाता रहता है.

सेल्फी से बनाएं मजेदार स्टिकर्स

WhatsApp ने 2024 में दो नए शानदार फीचर्स लॉन्च किए हैं. अगर आपको सेल्फी लेना पसंद है, तो यह फीचर आपके लिए बेहद खास है. अब आप अपनी सेल्फी को सीधे स्टिकर्स में बदल सकते हैं. इसके लिए आपको स्टिकर ऑप्शन में जाकर "Create" पर क्लिक करना होगा. इसके बाद कैमरा से तस्वीर खींचें और उसे स्टिकर में बदलें. अब अपनी तस्वीरों को मजेदार स्टिकर्स के रूप में दोस्तों के साथ शेयर करें और चैट को और मजेदार बनाएं.

डबल-टैप से दें तेज रिएक्शन

दूसरा फीचर मैसेज पर रिएक्शन देने को पहले से ज्यादा आसान बनाता है. अब आपको मैसेज पर लंबे समय तक प्रेस करने की जरूरत नहीं है. केवल डबल-टैप करने से आप अपनी पसंद का रिएक्शन दे सकते हैं. जैसे ही आप डबल-टैप करेंगे, इमोजी की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी. इससे चैटिंग का अनुभव और भी तेज और मजेदार हो जाएगा. ये दोनों फीचर्स Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं. WhatsApp का यह कदम यूजर्स की सुविधा को बढ़ाने और चैटिंग अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम है.