How to identify Malicious Apps on Google Play Store: इस समय पूरी दुनिया में लोग साइबर क्राइम से परेशान हैं, ऐसे में भारत के लोग इसके सबसे बड़े शिकार बन रहे हैं. हर दिन नए - नए तरीके से लोगों को ठगा जा रहा है. साइबर फ्राड लोगों के डिटेल्स चुरा रहे हैं. इसके लिए स्कैमर्स नकली ऐप्स बना रहे है, जिसके माध्यम से वो लोगों के डिटेल को चुरा रहे हैं. इस एप्प के जरिए भोले लोग सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं. इस नकली एप्प के जरिए लोगों के सेंसिटिव इनफार्मेशन, जैसे क्रेडिट कार्ड डिटेल्स, बैंक की जानकारी लीक हो रही हैं.
फोटो और वीडियो भी लिंक कर देते
इन एप्प के जरिए हैकर्स आपकी प्राइवेट जानकारी ट्रांसफर कर रहे है. हैकर्स इस जानकारी का इस्तेमाल लोगों को ठगने का काम कर रहे है. अगर कुछ लोग इसका विरोध करते है तो वो उनको ब्लैकमेल करते हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि हैकर इसके माध्यम से अपनी फोटो और वीडियो भी लिंक कर देते है.
आपके फोन में harmful apps तो नहीं?
— DoT India (@DoT_India) December 8, 2024
पता लगाने के लिए वीडियो देखें👇 pic.twitter.com/2xTkS90Lml
वही, दूसरी तरफ सरकार लोगों को इससे बचने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है. कुछ दिन पहले ही भारत की दूरसंचार विभाग ने X पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके माध्यम से बताया कि आप अपने फोन से ऐसे फर्जी और डेंजरस ऐप्स की पहचान कैसे करें. वीडियो आपके लिए भी बहुत खास है.
कैसे करें इसकी पहचान?