अब हैक नहीं होगा आपका फोन! सरकार ने बताई शानदार ट्रिक, जानिए सब

How to identify Malicious Apps on Google Play Store: इस समय पूरी दुनिया में लोग साइबर क्राइम से परेशान हैं, ऐसे में भारत के लोग इसके सबसे बड़े शिकार बन रहे हैं. हर दिन नए - नए तरीके से लोगों को ठगा जा रहा है. साइबर फ्राड लोगों के  डिटेल्स चुरा रहे हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

How to identify Malicious Apps on Google Play Store: इस समय पूरी दुनिया में लोग साइबर क्राइम से परेशान हैं, ऐसे में भारत के लोग इसके सबसे बड़े शिकार बन रहे हैं. हर दिन नए - नए तरीके से लोगों को ठगा जा रहा है. साइबर फ्राड लोगों के  डिटेल्स चुरा रहे हैं. इसके लिए स्कैमर्स नकली ऐप्स बना रहे है, जिसके माध्यम से वो लोगों के डिटेल को चुरा रहे हैं. इस एप्प के जरिए भोले लोग सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं. इस नकली एप्प के जरिए लोगों के सेंसिटिव इनफार्मेशन, जैसे क्रेडिट कार्ड डिटेल्स, बैंक की जानकारी लीक हो रही हैं. 

फोटो और वीडियो भी लिंक कर देते

इन एप्प के जरिए हैकर्स आपकी प्राइवेट जानकारी ट्रांसफर कर रहे है. हैकर्स इस जानकारी का इस्तेमाल लोगों को ठगने का काम कर रहे है. अगर कुछ लोग इसका विरोध करते है तो वो उनको ब्लैकमेल करते हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि हैकर इसके माध्यम से अपनी फोटो और वीडियो भी लिंक कर देते है. 

वही, दूसरी तरफ सरकार लोगों को इससे बचने के लिए कई तरह के कदम उठा रही है. कुछ दिन पहले ही भारत की दूरसंचार विभाग ने X पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके माध्यम से बताया कि आप अपने फोन से ऐसे फर्जी और डेंजरस ऐप्स की पहचान कैसे करें. वीडियो आपके लिए भी बहुत खास है. 

कैसे करें इसकी पहचान?

  • इसके लिए सबसे पहले अपने में Google Play Store खोले. 
  • फिर ऊपर दिए अपने प्रोफाइल आइकन को खोले. 
  • वहां से एक मेनू  Play Protect ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • फिर स्कैन बटन पर क्लिक करें.
  • आगे कोई ऐसा एप्प आपके फोन में रहेगा वो ऑटोमेटिक शो हो जाएगा. 
  • फिर उसको तुरंत डिलीट कर दे.