Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां जिला उद्योग अधिकारी रवि वर्मा की पत्नी ने अपने पति के रुतबे का रौब दिखाते हुए ट्रैक्टर चालक से हाथापाई कर दी. यह विवाद तब शुरू हुआ जब उनकी कार ट्रैक्टर से मामूली सी टकरा गई. घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीबाई तिराहा पर हुई, जहां घंटों चले हंगामे के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया.
मामूली टक्कर के कारण विवाद
यह घटना तब प्रकाश में आई जब रवि वर्मा की पत्नी की कार को लक्ष्मीबाई तिराहे पर एक ट्रैक्टर से मामूली ठोकर लगी. इस छोटी सी घटना ने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया. गुस्से में आकर रवि वर्मा की पत्नी ने ट्रैक्टर चालक पर हमला बोल दिया. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, उन्होंने ड्राइवर का कॉलर पकड़कर तमाचा मारा और पति के ओहदे का रौब झाड़ते हुए उसे धमकाया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने हंगामा बढ़ते देखा, लेकिन स्थिति को नियंत्रित करने में समय लग गया.
इस वीडियो में #हमीरपुर जिला उद्योग अधिकारी रवि वर्मा की पत्नी ऐसा व्यवहार कर रही हैं। क्या वो सच में परेशान हैं या फिर अपने पति का रौब दिखा रही है? सदर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीबाई तिराहे का मामला है। इस पर जांच होना चाहिए? #kunalkamra #8YearsUPYogiGov #WorldTBDay #bhajanmarg pic.twitter.com/8bQ2ChUXNA
— Anubhaw Mani Tripath (@AnubhawMani) March 24, 2025
लोगों का फूटा गुस्सा
हंगामा इतना बढ़ गया कि सड़क पर जाम लग गया. स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और मामला पुलिस तक पहुंच गया. सदर कोतवाली की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया. कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच शांति व्यवस्था कराई और मामला शांत हुआ.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह समझौता आपसी सहमति से हुआ है, हालांकि यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. कई लोगों का मानना है कि यह सत्ता के दुरुपयोग का मामला है. सोशल मीडिया पर भी इसकी काफी आलोचना हो रही है. यह घटना न सिर्फ व्यक्तिगत व्यवहार बल्कि प्रशासनिक पदों पर बैठे लोगों के प्रभाव पर भी सवाल खड़े करती है.