Police Encounter: इस समय उत्तर प्रदेश में अपराधियों की खैर नहीं है. यूपी पुलिस ऑपरेशन लंगड़ा के तहत कार्रवाई कर रही है. राज्य के कई जिलों में पुलिस के तहत कार्रवाई की गई. इसमें भागते हुए अपराधियों के पैर में गोली मार दी गई. कई मामलों में पुलिस पर भी सवाल खड़ा हुआ हैं. यूपी पुलिस के पूर्व डीएसपी और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अविनाश मिश्रा ने एनकाउंटर के बारे में सभी जानकारी दी है.
एक मीडिया चैनल न्यूज तक से बात में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ने कहा कि इस समय ऑपरेशन लंगड़ा चल रहा हैं, जिसमे अपराधियों को पैर में गोली मारी जाती है. उन्होंने कहा कि ये चीज हम लोगों को ट्रेनिंग के दौरान सिखाया जाता है. हमे मानव अधिकारी भी यही बात बोलते है पहले पैर में मारों फिर आगे बढ़ो. एनकाउंटर उस समय होता है, जब पैर में गोली मारने से बात नहीं बनी है.
क्यों हुआ एसटीफ का गठन?
अविनाश मिश्रा ने आगे बताया कि यूपी में एसटीफ सिर्फ श्री प्रकाश शुक्ला के लिए बल्कि और भी संगठित गिरोह के लिए बनाया गया था. उसके बाद से अपराधियों की संख्या कम होने लगी और सब धीरे- धीरे राजनीति में जाने लगे. अब ये संख्या बिल्कुल खत्म सी हो गई है. आगे कहा कि एसटीएफ को लंबी सोच और लंबे समय के लिए बनाया गया है. इसकी के कारण उत्तर प्रदेश में अब संगठित अपराध समाप्त हो गया है. सब
कॉमर्शियल काम-धंधों में लग गए.