Badaun Man Slaps Traffic Police: उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक शख्स सड़क पर पुलिस के सामने ही ट्रैफिक पुलिस अवनीश को गाली दे रहा है और पुलिस उसे रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह चुप नहीं हो रहा है. इस घटना ने उन लोगों में डर पैदा कर दिया है जो समाज में शांति से रहना चाहते हैं और पुलिस को अपनी सुरक्षा करने में सक्षम मानते हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
क्या है पूरा मामला
दरअसल, यह मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं शहर में इंदिरा चौक का जहां ट्रैफिक पुलिस ईमानदारी से अपना काम कर रहा था. उसी समय दो बाइक सवार फैजान और फिरोज बिना हेलमेट के गुजर रहे थे. तभी ट्रैफिक पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की, पहले तो भागते रहे. लेकिन जाम को देखते हुए वो वही रुक गए. जब ईमानदार ट्रैफिक पुलिस ने उनसे बाइक का कागज और हेमेट के बारे में पूछा तो उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को गाली देनी शुरू कर दी.
#बदायूं के इंदिरा चौक पर बाइक सवारों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट की। वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक कांस्टेबल अवनीश ने बाइक सवार फैजान और फिरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। #राजेंद्रप्रसाद#NationalScienceDay #राष्ट्रीयविज्ञान #प्रथमराष्ट्रपति #NxtConclave #SikandarTeaser pic.twitter.com/HJ4ujsu2J2
— Anubhaw Mani Tripath (@AnubhawMani) February 28, 2025
थोड़ी ही देर में लोग जमा हो गए और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि फैजान और फिरोज किस तरह ट्रैफिक पुलिस अवनीश को गाली दे रहे हैं. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें बाइक पर बैठा रहे हैं, लेकिन वे कूद-कूदकर ट्रैफिक पुलिस को गाली दे रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
पुलिस कर रही मामले की जांच
बदायूं शहर के इंदिरा चौक पर हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक सिपाही अवनीश ने बाइक सवार फैजान और फिरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. बाइक चेकिंग से नाराज बाइक सवारों ने सिपाही के साथ शहर के मुख्य चौराहे इंद्रा चौक पर मारपीट की. घंटों तक यह ड्रामा चलता रहा. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों को पकड़कर सिविल लाइन थाने ले गई और थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.