UP News: यूपी के हमीरपुर जिले में हुई एक अनोखी शादी पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई, आज के समय में महंगाई के साथ-साथ लोगों के शौक भी बढ़ते जा रहे हैं. अगर बात शादियों की करें तो लोग अपने परिवार की शादियों में कुछ अलग करने की कोशिश जरूर करते हैं. ऐसी ही एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देखकर आप चौंक जाएंगे. इस शादी में कुछ ऐसा शाही काम हुआ जो देश के सबसे अमीर शख्स के बेटे और बेटियों की शादी में भी नहीं हुआ होगा.
क्या है पूरा मामला
अगर बात करें 19वीं सदी की तो उस समय शादी के बाद दुल्हन को पालकी में विदा किया जाता था. फिर धीरे-धीरे यह प्रथा बदली और दुल्हन की विदाई बैलगाड़ी से होने लगी. फिर वक्त बदला और बैलगाड़ी की जगह गाड़ी ने ले लगी. लेकिन अब इस शादी में दुल्हन को विदा करने के तरीके का अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी सोचेंगे कि काश मैं भी इतना अमीर होता. तो ये जरूर करता.
दरसअल, यूपी के हमीरपुर जिले में दूल्हे ने दुल्हन को विदा कराने के लिए हेलीकॉप्टर मंगवाया. इस विदाई को देखने के लिए आस-पास के गांवों से सैकड़ों लोग जमा हो गए . इस अनोखी शादी का हिस्सा बने, धूल उड़ाता हुआ हेलीकॉप्टर जमीन पर उतरा और शोर मच गया. शोर, खुशी और उत्साह के बीच दूल्हा, दुल्हन और परिवार के लोग हेलीकॉप्टर की तरफ बढ़े.
दुल्हन को विदा कराने हेलीकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा
बता दे, मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर से यूपी के हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना कस्बे में बारात आई थी. जहां दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर ले गया. हर लड़का-लड़की का सपना होता है कि वह अपनी शादी को यादगार बनाए और यहां भी ऐसा ही हुआ जहां दूल्हा अपनी नई दुल्हन को विदा कराने हेलीकॉप्टर से पहुंचा.
कस्बे के जयेंद्र सिंह की बेटी हिमानी की शादी 17 फरवरी को हिंदू रीति-रिवाज के साथ हरपालपुर के वेदांत से हुई. इस दौरान हेलीकॉप्टर को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. और हेलीकॉप्टर से हुई यह विदाई पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई. आप इस खबर के बारे में क्या सोचते है, कमेंट करके जरूर बताए.